Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, डीजीपी एवं अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिवों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणायें की गयी हैं, उनका क्रियान्वयन तेजी से सुनिश्चित करायें और समय-सीमा के अंदर कार्यों को पूर्ण करायें. उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणायें की गयी थीं, उन सभी की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा दी जा चुकी है.
मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन विभाग के विभिन्न कक्षों एवं प्रशाखाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के ई-ऑफिस का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें। कार्यालय में बेहतर माहौल रखें और कार्यों का ससमय निष्पादन करें. साफ-सफाई के साथ-साथ सारी व्यवस्थाओं का बेहतर ढंग से संचालन करें.
इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेन्दर, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed