Ranchi: रामगढ़ के बरलंगा थाना प्रभारी व एएसआई को सस्पेंड कर दिया है. थाना लाकर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर जख्मी करने एवं गाली-गलौज पर एसपी ने यह कार्रवाई की है.
डीमरा निवासी जितेन्द्र कुमार महतो ने 8 मार्च एसपी से शिकायत की थी. जिसमे बताया गया था कि बरलंगा थाना प्रभारी एसआई विकास आर्यन एवं एएसआई मंगल उराँव मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. शिकायत पर एसपी ने पतरातु एसडीपीओ से मामले की जांच कराया. एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट में आवेदक जितेन्द्र कुमार महतो के साथ थाना प्रभारी विकास आर्यन एएसआई मंगल उराँव द्वारा थाना लाकर बेरहमी से मारपीट कर जख्मी करने एवं गाली-गलौज किये जाने की पुष्टि की गई.
बता दे कि डीजीपी के द्वारा भी थाना प्रभारी या पुलिसकर्मियों द्वारा आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है. साथ हीं आमजनता के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करने वाले दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उक्त कथन का रामगढ़ जिला में अक्षरशः अनुपालन किया जा रहा है.
रामगढ़ एसपी मे पूर्व में लिखित एवं मौखिक रूप से सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को आमजनों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने, अवैध कार्यों में संलिप्त नहीं रहने के लिए सचेत एवं निर्देशित किया गया है. उसके बावजूद भी इनके द्वारा इस प्रकार के गैर जिम्मेवार, मनमाने एवं असंवेदनशील कार्य को अंजाम दिया गया. जिससे पुलिस की छवि धुमिल हुई है. जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण एवं किसी भी परिस्थिति में क्षम्य नहीं है. इनका यह कृत्य इनके संदिग्ध कार्यशैली, घोर अनुशासनहीनता, कार्य के प्रति मनमानेपन एवं एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने के आरोप के लिए बरलंगा थाना प्रभारी विकास आर्यन एवं एएसआई मंगल उराँव को तत्काल प्रभाव से ‘सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है तथा उक्त दोनों पदाधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed