Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आयोजित कार्यक्रम में बिहार में आयोजित होने वाले सेपक टाकरा वर्ल्ड कप-2025 के लोगो एवं शुभंकर का अनावरण किया. मुख्यमंत्री ने ‘शुभंकर’ एवं ‘लोगो’ का अनावरण आधुनिक थ्री डी होलोग्राम प्रोजेक्टर के माध्यम से किया, जो बिहार में पहली बार हुआ है. सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का ‘लोगो’ बिहार की संस्कृति, खेल भावना और भविष्य की ऊर्जा को एक साथ समेटे हुए है. इस खेल का ‘शुभंकर’ बिहार की ताकत और गौरव का प्रतीक है.

बिहार पहली बार सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करने जा रहा है. सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 20 से 25 मार्च 2025 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसमें 25 से अधिक देशों के खिलाडी अपनी ताकत, कौशल और जुनून का प्रदर्शन करेंगे. ज्ञातव्य है कि सेपक टाकरा खेल मलेशिया का राष्ट्रीय खेल है.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेल में बिहार के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया 38वां राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड में आयोजित किया गया था जिसमें बिहार ने विभिन्न खेल विधाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक तथा 5 कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक अपने नाम किए जो राज्य के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. बिहार के खिलाड़ियों ने लॉन बॉल्स में स्वर्ण पदक और तीरंदाजी, वुशू, तलवारबाजी, लॉन बॉल्स, योगा एवं रग्बी में रजत पदक तथा वुशू, लॉन बॉल्स, तलवारबाजी एवं मॉर्डन पेंटाथलॉन में कांस्य पदक जीता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed