Patna: नालंदा में भीषण सड़क हादसे में चार युवक की मौत हो गई. घटना शनिवार देर शाम की है. दो युवक गंभीर रूप से जख्मी है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहटा सरमेरा एसएच 78 पर बढ़िया गांव के समीप रविवार को करीब दो घँटे तक जाम कर हंगामा किया. बाद में स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच कर लोगों को समझा कर शांत कराया और जाम हटाया. जाम कर रहे लोग मुआवजा व इस मार्ग पर स्प्रीड ब्रेकर की मांग कर रहे थे.
सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत पर सीएम मर्माहत, पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के सरमेरा थाना इलाके के बहिया गांव के पास हुये सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.