Ranchi: रांची के इटकी थाना पुलिस ने नरेश लोहरा हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे में फायरिंग की थी, इसी क्रम में गोली लगने से नरेश लोहरा की मौत हो गई. गिरफ्तार अपराधियों में सुन्दर दास और उसका प पुत्र पवन दास का नाम शामिल है. आरोपी इटकी थाना क्षेत्र के तिलकसूती का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर 9 एमएम का एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दो गोली, एक रामपुरी चाकू और एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि 21 फरवरी को ठाकुरगांव के उरूगुटू करमा टोली पतरातु के रहने वाले नरेश लोहरा के फर्दबयान पर इटकी थाना में (कांड सं0-16/25) मामला दर्ज किया गया था. जिसमे बताया गया था कि सुन्दर दास एवं अन्य अपराधियों ने इनके पुत्र रविन्द्र लोहरा की हत्या गोली मारकर कर दिया है. घटना में संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर नामजद आरोपी सुन्दर दास को राँची-गुमला रोड स्थित ग्राम चचगुरा मध्य विद्यालय के पास से घटना में प्रयुक्त 9 एमएम का देशी पिस्तौल, 2 गोली एवं एक रामपुरी चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सुन्दर दास के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में शामिल पुत्र पवन दास को घर से गिरफ्तार किया गया. पुत्र के निशानदेही पर घर में रखे एक देशी कट्टा बरामद किया गया. घटनास्थल से एक खोखा को भी बरामद किया गया है.