Ranchi: गढ़वा जिले के लखना गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के रास्ते को लेकर विवाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बीती रात प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को स्थानीय दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा रोकने पर पथराव की घटनाएं हुईं, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. गढ़वा थाना क्षेत्र के लखना गांव में मूर्ति विसर्जन जुलूस के रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था. कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण रहा, परंतु बाद में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता करा कर प्रशासनिक देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन कराया गया. तनाव के क्रम में दो-तीन लोगों को हल्की चोटें आई,जिन्हें प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इस पूरे प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल पर बल की तैनाती की गई है. वर्तमान में स्थिति सामान्य एवं शांतिपूर्ण है.