Ranchi: रांची के जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री सोमवार को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कार्यालय कक्ष में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 14-15 फरवरी को प्रस्तावित रांची परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. राष्ट्रपति के परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार समय पर सारी तैयारियां सुनिश्चित रूप से पूरा कर ले. एयरपोर्ट, राजभवन एवं कार्यक्रम स्थल के लिए नोडल पदाधिकारियों एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों को आपसी समन्वय करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, PDITDA, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार एवं जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed