Ranchi: अवैध कोयला के विरुद्ध विशेष अभियान में शामिल टाइगर मोबाइल के जवानों को पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने पुरस्कृत किया. पाकुड़ एसपी के आदेश पर टाईगर मोबाईल के जवानों ने अवैध कोयला परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया था. 24 जनवरी से 6 फरवरी तक चले इस अभियान में अवैध कोयला परिवहन करते 1 टोटो, 7 मोटरसाईकिल एवं 37 साईकिल को जब्त किया गया. अभियान में सराहनीय कार्य के लिए पाकुड़ एसपी ने टाईगर मोबाइल के जवानों को दो-दो हजार रुपए नगद राशि से पुरस्कृत किया गया.
