Ranchi: गुमला में किराये के मकान में रह रहे 17 साल से फरार पीएलएफआई उग्रवादी को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के कुरूचडेगा निवासी पीएलएफआई उग्रवादी राम साहु उर्फ रामचरण साहु के विरुद्ध विभिन्न न्यायालयों द्वारा 4 स्थायी वारंट निर्गत किया गया था. गिरफ्तार उग्रवादी विगत 17 वर्षों से फिरार चल रहा था. जिसे गुमला स्थित उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया.
