Ranchi: लोगों के आवेदन को पढ़ना… उनसे उनकी जुबानी समस्याओं को जानना और तत्काल संबंधित पदाधिकारी को फोन पर ही समाधान के लिए निर्देश देना. देर शाम तक कुछ ऐसा ही नजारा था डीसी कार्यालय कक्ष का… जहां जनता दरबार में रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री जिला के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहे थे.
केस-1
चुटिया के रहने वाले विशुन चौधरी की ज़मीन का गलत तरीके से दाखिल-खारिज करने की शिकायत लेकर उनकी बेटी डीसी के जनता दरबार में पहुंची थी. डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा तत्काल संबंधित सीओ से फोन पर बातचीत की गई. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सब रजिस्ट्रार को भी इस संबंध में आवश्यक नर्देश दिए.
केस-2
सत्यम अपार्टमेंट में रहने वाले रवि शंकर सिंह आने-जाने के रास्ते में चार पहिया वाहन खड़ा कर देने की शिकायत लेकर आए थे. उन्होंने डीसी को बताया कि डोरंडा थाने में मामले को लेकर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. डीसी द्वारा फौरन नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी से फोन पर बात कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उन्होंने अनुमंडल दंडाधिकारी सदर को भी इस मामले पर नज़र रखने के निर्देश दिए.
केस-3
जनता दरबार में अनगड़ा अंचल में सरकारी जमीन की अवैध बिक्री की भी शिकायत आई. आवेदक की शिकायत पर डीसी द्वारा अनगड़ा अंचल अधिकारी को पूरे मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
केस-4
म्यूटेशन के लिए बार-बार को अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे अफरोज अहमद जनता दरबार में काफी खुश नजर आए. उन्होंने बताया कि डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर उनका म्यूटेशन का एक मामला संपादित हो चुका है. उन्होंने डीसी को धन्यवाद दिया और म्यूटेशन के दूसरे मामले को लेकर अपनी बात बताई. डीसी द्वारा कांके अंचल अधिकारी को फोन पर ही केस नंबर की जानकारी देते हुए संपादित करने का निर्देश दिया गया.
इनके अतिरिक्त जनता दरबार में अन्य मामलों को भी सुनते हुए उपायुक्त द्वारा निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
