Ranchi: JJMP के जोनल कमांडर लवलेश गंझू का चल-अचल संपत्ति पुलिस ने सोमवार को कुर्की-जप्ती किया. लवलेश गंझू 5 लाख के इनामी उग्रवादी है. लातेहार जिले के छिपादोहर थाना (कांड संख्या 08/2022) में दर्ज मामले में फरार चल रहा है. पुलिस फरार उग्रवादी का सभी चल-अचल संपत्ति विधिवत कुर्की जप्ती किया गया.
