Ranchi: पलामू पुलिस अफीम की खेती के विरुद्ध फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को जागरूक किया. शुक्रवार को मनातू थाना क्षेत्र के ग्राम मीटर में अवैध अफीम खेती के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत मनातू पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती के गंभीर परिणामों के प्रति जागरूक किया. पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि जो ग्रामीण अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे हैं, वे इसे तुरंत स्वयं नष्ट कर दें. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों से दूर रहें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें. अवैध खेती और नशे के खिलाफ इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है.
