Ranchi: रांची में सप्लाई करने पहुँचे तीन अपराधी को 4.99 लाख नकली नोट के साथ अरगोड़ा थाना पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी एक वर्ष से जालीनोट का कारोबार कर रहा था. आरोपी में साहिल कुमार उर्फ करण, मो. साबिर उर्फ ​​राजा और अब्बु हुजैफा उर्फ अफरिदी उर्फ आर्यन का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 1000असली नोट, 499800 नकली नोट, बाइक (JH01FU) और 6 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार एसएसपी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलदीप स्कूल गली में कुछ अपराधी नकली नोटों का कारोबार कर रहे है और किसी ग्राहक को नकली नोट सप्लाई करने वाले है. सूचना पर अरगोड़ा थाना में पदास्थापित पुलिस पदाधिकारियों एवं छापामारी दल तैयार कर मौके पर छापामारी कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी एक संगाठित आपराधिक गिरोह बनाकर करीब एक वर्ष से जाली नोटों का कारोबार कर रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed