Ranchi: सराईकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक दर्जन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर तीन मामले का उद्भेदन पुलिस ने किया है. गिरफ्तार आरोपी में आदित्यपुर थाना क्षेत्र के नंदकिशोर भारती, सुकरू मुखी, शेरू मुखी उर्फ आर्यन, सुमित मुखी, आकाश सिंह, विकास यादव, संजय राम, सूरज बोदरा, मनोज मोदी, बिट्टू बारला, गम्हरिया थाना क्षेत्र के अनन्तो प्रधान और सराईकेला थाना क्षेत्र के तिरुप बारला उर्फ गोमया बारला का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 1.5 मोटर कटे हुये स्थिति में, लगभग 150 KG लोहे का BEAM ANGLE और PLATES का टुकड़े जंग लगा हुआ एक मोटर पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार आदित्यपुर थाना (कांड सं0-15/25) क्षेत्र में 12-13 की रात कमसा स्टील प्रा लि कम्पनी में अज्ञात चोर करीब 8 लाख रुपये का 15 पीस मोटर पम्प चोरी करने के आरोप में कांड दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड के अनुसंधान एवं त्वरित उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया. गठित टीम छापामारी के क्रम में घटना में संलिप्त सभी अज्ञात चोर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर चोरी का 15 मोटर को कटे हुये स्थिति में आदित्यपुर श्रीडुंगरी स्थित नन्द किशोर भारती उर्फ नन्दु के टाल से बरामद कर लिया गया. पुलिस टाल मालिक नन्द किशोर भारती उर्फ नन्दु को भी गिरफ्तार किया गया. इन चोर ने आदित्यपुर थाना (कांड सं0- 278/24) क्षेत्र में लाजीस्टीक प्लांट नं0- NS-116(P) में लोहे का बीम एंगल समेत अन्य सामानों की भी चोरी की थी. जिसकी अनुमानित मूल्य करीब-86,000 रुपये बताया गया. इस मामले में मनोज मोदी को गिरफ्तार किया गया. वही आदित्यपुर थाना (कांड सं-359/24) क्षेत्र स्थित प्रिफेब्स बिहार प्र लि कम्पनी में मोटर एवं अन्य सामानों की चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था. इस मामले में तीन आरोपी सूरज बोदरा, तिरुप बारला उर्फ गोमया बारला व बिट्टू बारला को गिरफ्तार किया गया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed