Ranchi: खूंटी के सायको थाना क्षेत्र के आड़ा गांव के लोग खुद अफीम फसल को नष्ट करेंगे. गुरुवार को ग्राम प्रधान और मुखिया की उपस्थिति में ग्राम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. निर्णय के अनुसार सभी लोग अपना-अपना अफीम की खेती स्वयं नष्ट करेंगे.
मुरहू थाना क्षेत्र के इन्दीपीड़ी पंचायत के ग्राम- इतरे,तपिंगसेरा उड़ीकेल,बुड़ीमा में इन्दीपीड़ी मुखिया के साथ ग्राम सभा किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव में लगे अवैध अफीम की खेती को सम्पूर्ण विनिष्टीकरण करने का निर्णय लिया.
वही डिगरी पंचायत में 25 एकड़ में लगे अफीम फसल को नष्ट किया गया. मुखिया अंजना नाग तथा ग्राम प्रधान माइकेल नाग के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अफीम की खेती को नष्ट किया.
बता दे कि खूंटी में अफीम के विरुद्ध लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखने लगा है. ग्रामीण स्वेच्छा से अफीम की खेती नष्ट कर रहे है.