Ranchi: चतरा के गनियोतरी जंगल में टीपीसी के हरेंद्र गंझू दस्ते के साथ पुलिस का बुधवार शाम मुठभेड़ हो गई. अभियान पर निकले सुरक्षाबलों के साथ सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझू दस्ते के मुठभेड़ में दो उग्रवादी के मारे जाने की सूचना है. सदर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी और सशस्त्र बल के जवान सदर थाना और वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित गनियोतरी जंगल में मुठभेड़ हुआ. दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलीबारी हुई है. जिसमें टीपीसी के सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और ईश्वरी गंझू के मारे जाने की सूचना है. इसी इलाके में मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों उग्रवादियों की संलिप्तता रही थी.