Ranchi: लोहरदगा जिले के कुडू बस स्टैंड में एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अपराधी की पहचान रांची निवासी सुभाष जायसवाल उर्फ छोटू के रूप में की गई है. वही आरोपी कुख्यात अपराधी इनामुल अंसारी उर्फ मंगरा को मौके पर से स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. वही पुलिस मौके पर से दो पिस्टल समेत अन्य समान बरामद किया है.
मृतक अपराधी सुभाष राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र में हुए 13 लाख रूपया लूट व गोलीकांड की घटना को अंजाम देने में शामिल था. राँची पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी. लोहरदगा एसपी हरीश बिन जमां ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार सुभाष और मंगरा बाइक पर सवार होकर कुडू बस स्टैंड पर एजेंट संतु पासवान की हत्या की नीयत से पहुंचा था. सुभाष बाइक से उतर एजेंट पर गोली चलाई, इस फायरिंग में वह बच गया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. सुभाष के पकड़े जाने के बाद मंगरा को डर था कि उसकी भी पहचान हो जाएगी. अपनी पहचान छुपाने के लिए मंगरा सुभाष को गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के आरोपी में जेल में बंद सुभाष करीब दो माह पूर्व जमानत पर निकला था. वही पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.