Ranchi: पलामू के शहर थाना क्षेत्र में अफीम बेचने पहुंचे एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 260.36 ग्राम अफीम पुलिस बरामद किया है. गिरफ्तारी आरोपी इजराईल आलम उर्फ गोल्डेन आलम (उम्र 20 वर्ष), पिता कलीम मियां पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के जमना गांव का रहने वाला है. वही उसका सहयोगी कमाल मियां की पुलिस तलाश कर रही है. कमाल ग्राहक तलाश में निकला था. पुलिस के अनुसार एसपी को सूचना प्राप्त हुई कि कचरवा डेम रोड संत जेवियर स्कूल के सामने नहर रोड के पास दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से अफीम की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सूचना पर मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस को टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए कचरवा डेम रोड पर पहुंचकर इजराईल आलम उर्फ गोल्डेन आलम को पकड़ा. आरोपी के बाएँ पैर के जूते के अंदर प्लास्टिक में पैक किया हुआ 260.36 ग्राम अफीम बरामद किया गया. गिरफ्तारी के बाद इजराईल आलम ने बताया कि वह कलाम मियां के साथ यहां अफीम बेचने आया था. कलाम मियां ग्राहक लाने गया था. जिसकी तलाश जारी है.