Ranchi: पलामू के पीपरा थाना पुलिस ने एक कार से स्प्रिट बरामद किया है. वही कार सवार मौके से फरार हो गया. पुलिस मारुति स्विफ्ट डिजायर (JH17G8786) और उसमें रखे 320 लीटर स्प्रिट पुलिस जप्त कर लिया है. इस संबंध मे मारुति स्विफ्ट डिजायर के मालिक एवं चालक के विरुद्ध पीपरा थाना (कांड सं0- 44/24) में बीएनएस की धारा 274/275/292/317(2)/3(5) BNS एवं 47 (a) झारखण्ड उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार पलामू एसपी को गुप्त सूचना मिली कि पीपरा थाना अंतर्गत भितिहा (देवगन रोड) के तरफ से एक मारुति स्विफ्ट डिजायर में शराब बनाने के लिए कच्चा स्प्रिट लोडकर बिहार तरफ जाने वाला है. इस सूचना पर गठित एक छापामारी दल भितिहा गाँव के पास पहुंची. तो एक मारुति स्विफ्ट डिजायर को रोड से नीचे पहाडी एवं खेत तरफ जाते हुए दिखाई पड़ा जिसका किया गया तो चालक वाहन को भितिहा गाँव के पास खेत के पास खड़ा कर पहाडी एवं खेत के रास्ते भाग गया. बरामद मारुति स्विफ्ट डिजायर का तलाशी लेने पर 8 नीले रंग के प्लास्टिक के गैलन (40 लीटर वाला) में स्प्रिट बरामद किया गया.