Ranchi: धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र के में हिल टॉप आउटसोर्सिंग में हुई हिंसक झड़प मामले में मधुबन थाना प्रभारी समेत 2 थानेदार को एसएसपी एसपी जनार्दनन ने कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है. ग्रामीण एसपी के रिपोर्ट पर मधुबन थाना के प्रभारी एसआई पिकु प्रसाद और धर्माबांध ओपी के प्रभारी एसआई कमलेश कुमार को लापरवाही के आरोप में धनबाद एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. वही कई अन्य पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इनपर कार्रवाई की जाएगी.
बता दे कि 9 जनवरी को धनबाद जिले के मधुबन (धर्माबांध ओपी) के बाबूडीह गांव में हिलटॉप आउटसोर्सिंग के सीमांकन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. मो शेख तौहीद उर्फ डब्ल्यू और जेएमएम नेता कारू यादव के समर्थकों में हुई झड़प में फायरिंग, बमबाजी की घटना हुई थी. इसमे एसडीपीओ समेत दो अन्य लोग घायल हुए थे. उपद्रवियों ने आजसू पार्टी के कार्यालय को जला दिया. मधुबन हिंसक झड़प मामले में 3 मामले दर्ज किए गए हैं. वही अबतक आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed