Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के दौरान गोपालगंज जिला के उचकागांव प्रखंड के सलेमपट्टी ग्राम में प्रस्तावित मीरगंज बाईपास के प्रारंभिक बिंदु का अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री को गोपालगंज जिला के हथुआ अनुमंडल अंतर्गत प्रस्तावित योजनाओं का मार्ग आरेखन विधि से अधिकारियों ने जानकारी दी. इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री को बताया गया कि मीरगंज बाईपास पथ की कुल लंबाई 3 किमी प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री ने मीरगंज बाईपास से विजयीपुर प्रखंड के पगड़ा (यूपी बॉर्डर) तक संपूर्ण सड़क की चौड़ीकरण कार्य की भी जानकारी ली. इसके तहत मीरगंज बाईपास होते हुए भोरे-विजयीपुर-पगड़ा पथ की प्रस्तावित कुल लंबाई 47 किमी है. मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि बैरिया बाईपास पथ की प्रस्तावित कुल लंबाई 5.7 किमी है तथा उचकागांव से दही नदी पर बननेवाले एचएल ब्रिज की कुल लंबाई 60 मीटर की होगी.
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने चौरांव पंचायत के तुरकहां गांव में प्रस्तावित गोपालगंज बाईपास के अंतिम छोर का भी अवलोकन किया जहां अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इसकी प्रस्तावित कुल लंबाई 12.65 किमी है.
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, विधान पार्षद राजीव कुमार, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, गोपालगंज जिला के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.