Patna: बिहार में गलत तरीके से फर्जी प्रमाणपत्र पर नियुक्त शिक्षकों पर दशहरा के बाद कार्रवाई होगी. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि राज्य में जिन शिक्षकों ने गलत तरीके से और फर्जी प्रमाण पत्रों पर नियुक्ति पायी है. ऐसे शिक्षकों पर दशहरा के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी. इस मामले में निगरानी विभाग के स्तर से भी जांच जारी है और कार्रवाई भी हुई है. मंत्री सुनील कुमार ने आगे यह भी बताया काउंसलिंग के बाद शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करायी जाएगी. जांच में कोई गड़बड़ी मिलने पर संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.