Ranchi: ईडी के नाम पर करोड़ों रुपये वसूली मामले में झारखंड में रांची, धनबाद के आधा दर्जन ठिकाने पर ईडी ने मंगलवार को दबिश दी है. पंडरा थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने एक वकील के साथ साथ धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, जय कुमार राम, प्रभात भूषण, संजीव पांडे, रवि नामक व्यक्तियों के ठिकानों पर दबिश दी. धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद के देव विहार स्थित आवास से भारी मात्रा में कैश बरामद की सूचना है. फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की गई है.
बता दे कि ईडी जमीन फर्जीवाड़े मामले की जांच कर रही है. इसमे कई सीओ और जमीन कारोबार से जुड़े लोगों का नाम ईडी की सूची में है. इसके बावजूद उनलोगों से करोड़ों की वसूली ईडी को मैनेज करने के नाम पर हुई है. करीब 7 करोड़ की वसूली हुई है. ईडी के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप एक तथाकथित अधिवक्ता पर है. इस मामले में पंडरा थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.