Ranchi : झारखण्ड सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला किया है. 107 प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण पदस्थापन से सम्बंधित अधिसूचना ग्रामीण विकास विभाग ने जारी कर दी है. वरुण कुमार को चान्हो रांची का बीडीओ, एजाज हुसैन अंसारी को तोपचांची, लक्ष्मण यादव को बाघमारा, विशाल कुमार पांडे को टुंडी, अनुज बंदों को मनातू, अरुण कुमार मुंडा को पोटका, राजेश कुमार सिंह को रामेश्वर, सौरभ कुमार को काठीकुंड, प्रधान हंसदक को मनोहरपुर, अभिषेक पांडेय को प्रतापपुर, सीमा कुमारी को जारीडीह भेजा गया है.