Ranchi: रांची डीसीमंजूनाथ भजन्त्री मंगलवार को कांके प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. शाम करीब 04ः30 प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पहुंचते ही डीसी ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस मंगवाकर पदाधिकारियों, कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. प्रखण्ड कार्यालय में बारी-बारी से सभी कर्मियों की उपस्थिति जांचते हुए उन्होंने बीडीओ को अनाधिकृत रुप से उपस्थित रहनेवाले कर्मियों पर नियमसंगत कार्रवाई करने के निर्देश दिये. अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी जय कुमार अनुपस्थित पाये गये. डीसी ने अंचल अधिकारी को शो-कॉज करने और वेतन रोकने का निर्देश दिया. कांके अंचल के अमीन रामलाल महतो के 9 एवं 10 दिसंबर 2024 को हेहल अंचल में कार्य किये जाने को सत्यापित करवाने का भी निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया. डीसी ने कहा कि सभी पदाधिकारी, कर्मी ससमय कार्यालय आयें और पूरी कार्यावधि के दौरान तन्मयता से कार्य करते हुए आमजनों की समस्याओं का निष्पादन करें. प्रखण्ड तथा अंचल के लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन तथा अन्य की जांच की गई. मौजूदा एवं पिछले वित्तीय वर्ष में अबुआ आवास का लक्ष्य और कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने त्वरित गति से आवास पूर्ण करवाने के निर्देश दिये. क़िस्त के भुगतान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया. अंचल अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में म्यूटेशन के लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए डीसी ने यथाशीघ्र मामलों का निष्पादन करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी यह सुनिनिश्चत करें कि आमजनों को बेवजह कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े.

प्रमुख स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश

बढ़ती ठंड के मद्देनजर उपायुक्त द्वारा कांके प्रखण्ड के प्रमुख स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि इस बात भी ध्यान रखें कि ठंड में रात्रि में कोई भी खुले जगह में न रहे. पूरे प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर का भ्रमण किया. उन्होंने बीडीओ से पानी, बिजली, शौचालय, सोलर सिस्टम आदि व्यवस्था की जानकारी ली. प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर अवस्थित सीडीपीओ, बीएसओ, बीपीओ, सीएससी सहित अन्य पदाधिकारियों, कर्मियों के कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिये.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांके का निरीक्षण

डीसी स्वास्थ्य केन्द्र, कांके का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सभी पालियों में चिकित्सकों, कर्मियों की उपस्थिति की जांच करते हुए सभी को ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य केन्द्र के एंबुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं साफ-सफाई का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया. उन्होंने सभी वार्डों में पानी, साफ-सफाई, जेनरेटर, सोलर सिस्टम एवं अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने को भी कहा.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed