Ranchi: 5 माह पूर्व बेटे को डायन भुत लगाकर मारने के प्रतिशोध में 8 वर्षीय बच्चे की हत्या करने वाली महिला को पलामू के चैनपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला सुनिता देवी चैनपुर थाना क्षेत्र के बहेरा कला की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार बीती रात कविता देवी पति अकलेश सिंह चैनपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर इनके लड़के प्रेम कुमार सिंह (उम्र 8 वर्ष) को खेलने के क्रम में गांव की ही एक महिला बहला फुसला कर अपहरण कर ले जाने की बात बताई. जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. इस संदर्भ में चैनपुर थाना (काण्ड संख्या 250/2024) दर्ज कर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार तत्काल टीम गठित कर खोजबीन एवं अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया. अनुसंधान के क्रम में सुनिता देवी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया. पूछताछ के क्रम में उसके निशान्देही पर काण्ड में अपहृत प्रेम कुमार सिंह के शव को ग्राम बहेरा कला अरहर (रहर) के एक खेत से बरामद कर लिया गया है. आगे पूछताछ में सुनिता देवी के द्वारा बताया गया कि काण्ड में मृतक की दादी मेरे 5 माह के बेटे को डायन भुत लगा कर मार दी थी, जिसके प्रतिषोध में मैं यह हत्या की हूँ.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed