Ranchi: उत्पाद विभाग के मालखाना से चोरी कर दीवार फांद भाग रहे तीन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. मामला जमशेदपुर जिले का है. साकची थाना क्षेत्र के सेंड लेन रोड स्थित मालखाना से चोरी के आरोप में पकड़े गये आरोपी में गिरफ्तार आरोपी में मोहम्मद राशिद उर्फ ​​आसिफ, मो. इरफान और सुरजन बगान का नाम शामिल है. आरोपी के पास से गिरफ्तार व्यक्ति के पास MeDowell’s No 1 Luxury Whisky-180ml का 40 पीस, Old Monk Rum-180ml का 2 पीस एवं Sterling Reserve B-7 Whisky के 375 ml का 7 समेत अन्य समान बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार उत्पाद मालखाना के अन्दर में आहट सुनाई देने पर प्रतिनियुक्त गृहरक्षक मालखाना पहुँच कर परिसर की घेराबंदी किया. इसी क्रम मालखाना के भीतर घुसे दो आरोपी मालखाना की पिछली दीवार से दो प्लास्टिक बोरे में बंद शराब को गिराते हुए एवं दीवार फांद कर बाहर निकलता देखा गया. जिन्हें जवानों की मुस्तैदी से दीवार पार करते ही पकड़ लिया गया. जब मालखाना को खोल कर देखा गया तो जब्त शराब की पेटियों फटा था साथ ही खिड़की के छड़ भी टूटा था. तीसरे आरोपी को मालखाना परिसर के आँगन में एक बोरे के साथ छिपा हुआ पकड़ा गया. पकडे गए आरोपी से पूछने पर उनके द्वारा स्वीकारा गया कि वो लोग चोरी करने के लिए परिसर की दीवाल फांद कर घुसे थे. शराब चुराने के लिए मालखाना के खिड़की का रड तोड़ा गया. मामले को लेकर साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed