Ranchi: पंजाब में अफीम बेचने जा रहे दो आरोपी पलामू के रजवाडीह चौक के पास सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में पांकी थाना क्षेत्र के पथरा कला निवासी सूचित भुईयां और चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के रिमी रामपुर निवासी कुलेन्द्र भुईयां का नाम शामिल है. मौके पर से 800 ग्राम अफीम, दो मोबाइल और 800 रुपया नगद पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पलामू एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति पांकी की ओर से टेम्पू में सवार होकर मादक पदार्थ लेकर रजवाडीह चौक होते हुए डालटनगंज से ट्रेन पकड़कर बाहर जाने वाले हैं. सूचना पर गश्ती में तैनात पुलिस टीम को चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. रजवाडीह चौक पर टेम्पू सहित अन्य वाहनों की सघन जांच किया जा रहा था. इसी क्रम में एक टेम्पू से दो व्यक्ति बैग लेकर उतरते हुए देखा गया. संदेह के आधार पर दोनों की तलाशी ली गई, तलाशी में अफीम बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में दोनों आऱोपी ने बताया कि ग्राम ताल, थाना तरहसी निवासी तेतर यादव से अफीम खरीदकर पंजाब के जालंधर में बिक्री करने के उद्देश्य से ले जा रहे थे. इस संबंध में सदर थाना (कांड संख्या-13/26) में मामला दर्ज किया गया है.
