Ranchi: पानी की बोतल के आड़ में शराब की तस्करी करने वाला दो आऱोपी पलामू के बहलोलवा में सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद शराब रांची से बिहार के औरंगाबाद ले जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी में ओरमांझी थाना क्षेत्र के बारीडीह निवासी सरोज प्रजापति औऱ चान्हो थाना क्षेत्र के पंडरी पचम्बा निवासी सुरेन्द्र महतो का नाम शामिल है. मौरे पर से 150 कार्टून विदेशी शराब, एक मोबाईल और पीकअप वैन (JH01FX-8446) पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार पलामू एसपी को गुप्त सूचना मिली कि एक पीकअप वैन में अवैध शराब झारखण्ड से बिहार तस्करी के उद्देश्य से ले जाई जा रही है. सूचना पर पुलिस टीम न्यू फोरलेन ग्राम बहलोलवा के समीप संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग शुरु किया. चेकिंग के दौरान एक पीकअप वैन को रोका गया, जिसकी गतिविधियां प्राप्त सूचना से मेल खाती प्रतीत हुई. पूछताछ के क्रम में पीकअप वैन पर सवार ने बताया कि वाहन में पानी लदा हुआ है तथा इसके समर्थन में उनके द्वारा INVOICE BILL भी प्रस्तुत किया गया. परंतु जब पीकअप वैन की तलाशी ली गई, तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई पाई गई, पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी ने स्वीकार किया कि वे लोग रांची से शराब लाकर बिहार के औरंगाबाद में ऊँचे दामों पर बिक्री करते हैं. दोनों आऱोपी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में सदर थाना (कांड संख्या-12/26) में मामला दर्ज किया गया है.
