Patna: गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से पटना एवं पूर्णियाँ प्रमंडल के सभी जिलों के अभियोजन कार्यों की प्रगति के संबंध में जिलावार समीक्षा की गई. जिले में लंबित एवं निष्पादित समन, वारंट, कुर्की, जब्ती की समीक्षा में पाया गया की माह दिसम्बर 2025 में संबंधित जिलों में समन 13275, जमानतीय अधिपत्र-6000, गैर-जमानतीय अधिपत्र-6096, इश्तेहार-1198 एवं कुर्की-634 का तामिला कराया गया. जिले के न्यायालयों में 5123 साक्षियों की गवाही कराई गई तथा सीसीटीएनएस पर 8575 प्राथमिकी दर्ज की गयी.जिसके विरूद्ध 14155 मामले का निष्पादन कराया गया. संबंधित जिले में लंबित आदेशिकाओं एवं मामले के निष्पादन दर बढ़ाने का निदेश दिया गया तथा शस्त्र अधिनियम से संबंधित लंबित वादों का त्वरित निष्पादन कराने का निदेश दिया गया. बैठक में विशेष सचिव-सह-प्रभारी निदेशक अभियोजन सुधांशु कुमार चौबे, प्रभारी विधि कोषांग रंजीत शंकर प्रसाद, मुख्यालय एसपी विधि व्यवस्था चन्द्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, ज्वाइंट कमिश्नर मद्य निषेध राजीव कुमार, अवर सचिव-सह-विधि परामर्शी, विधि विभाग तथा अभियोजन निदेशालय के सभी पदाधिकारियों के साथ सभी संबंधित जिले के एसएसपी, एसपी, वरीय उप समाहर्ता (विधि), लोक अभियोजक, अपर मुख्य अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक एवं उत्पाद अधीक्षक भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed