Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को समृद्धि यात्रा के दौरान दरभंगा के नागेन्द्र झा स्टेडियम में दरभंगा जिले की विकास कार्यों की समीक्षा की. अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 नवंबर, 2025 को राज्य में नई सरकार के गठन के कुछ ही दिनों बाद हमलोगों ने राज्य को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिए सात निश्चय-3 के कार्यक्रमों को लागू किया है. सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ (Ease of Living) का मुख्य मकसद राज्य के सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर उनके जीवन को और भी आसान बनाना है. इसे लेकर हमलोग लगातार काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है सभी लोगों का सम्मान हो एवं उनका जीवन यापन आसान हो. हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक सप्ताह के दो कार्य दिवस (सोमवार एवं शुक्रवार) के दिन सभी सरकारी कार्यालयों में आमलोगों से सम्मानपूर्वक मिलें, उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और उसका समाधान करें. प्रत्येक सप्ताह के दो कार्य दिवस (सोमवार एवं शुक्रवार) को ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल एवं राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में आमलोग अपनी शिकायतों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी से उनके निर्धारित कार्यस्थल/कार्यालय कक्ष में मिलेंगे. सभी सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों को सम्मानपूर्वक बैठाने एवं मिलने के साथ-साथ उनके लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें, जिससे आमजनों की समस्याओं का समाधान तेजी से हो. सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ योजनाओं को क्रियान्वित करें ताकि बिहार देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सके.

मुख्यमंत्री ने समृद्धि यात्रा के दौरान दरभंगा जिले को दी सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का जायजा लिया. जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा शहर के दिल्ली मोड़ स्थित निर्माणाधीन अंतर्राज्यीय, अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैंड की प्रगति कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि दरभंगा बस स्टैंड का पुनर्विकास कार्य के तहत यहां G+4 कार्यालय भवन, कॉन्कोर्स, प्लेटफॉर्म, रखरखाव डिपो, पार्किंग और फुटपाथ, शौचालय ब्लॉक, एस०टी०पी0-700 किलोलीटर, बाउंड्री विकास, कैंपस विकास और प्रकाश व्यवस्था सहित हर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करायी जा रही है. यह काम अगल दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति कार्य की जानकारी अधिकारियों से ली. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रगति यात्रा से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन तेज गति से आगे बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी विकास कार्यों को बेहतर ढंग से पूर्ण करायें. इन कामों के पूरा होने से दरभंगा जिला का काफी विकास होगा। साथ ही लोगों के लिए काफी सुविधाएं उपलब्ध होंगी मुख्यमंत्री ने दरभंगा हवाई अड्डा के पास निर्माणाधीन सिविल एनक्लेव का निरीक्षण किया तथा लॉजिस्टिक पार्क एवं कार्गो हब निर्माण के लिए चिन्हित भू-खंड का जायजा लिया. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा परिसर अवस्थित नागेंद्र झा स्टेडियम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने नागेंद्र झा स्टेडियम के प्रांगण से दरभंगा जिलान्तर्गत 138 करोड़ की लागत से 90 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इनमें 105 करोड़ रुपये की लागत से 50 योजनाओं का शिलान्यास एवं 33 करोड़ रुपये की लागत से 40 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है.

समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, संबंद्ध विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु कुमार राय, दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed