Patna: बेगूसराय में पूर्व मुखिया मर्डर केस के गवाह की हत्या करने पहुंचे पांच अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर योजना को विफल कर दिया है. बेगूसराय जेल में बंद कुख्यात अपराधी सूरज कुमार ने हत्या का योजना बनाया था. सूरज कुमार के विरुद्ध हत्या लूट एवं कई अन्य संगीन मामला दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी में चंदन कुमार, गुलशन कुमार, रविस कुमार, प्रीतम कुमार एवं निगम कुमार का नाम शामिल है. सभी आरोपी सिंघौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के पास से 2 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 22 गोली, 1 मैगजीन, बाईक और 5 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार एसटीएफ को आसूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधी बेगूसराय जिला के किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बनाई हैं. सूचना पर एसटीएफ की विशेष टीम एवं बेगूसराय जिला पुलिस टाउन थाना क्षेत्र से छापामारी कर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. जेल में बंद सूरज कुमार ने मुन्ना सिंह हत्या मामले में गवाह के हत्या की योजना बनाया था. योजना के अनुसार पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह हत्या के गवाह जब कोर्ट कैंपस के आसपास पहुंचता तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी जाती. हालांकि समय रहते पुलिस को इसकी भनक पुलिस को लगी तो आरोपी को हथियार के साथ दबोच लिया. पुलिस जेल में बंद सूरज को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
