Ranchi: नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 के सफल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपादन एवं आदर्श आचार संहिता के शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सिटी एसपी पारस राणा, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, उप प्रशासक रांची नगर निगम संजय कुमार, एसडीओ सदर कुमार रजत, एसडीओ बुंडू किस्टो बेसरा, प्रभारी आर्म्स मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर-1 अमर पाण्डेय, सिटी डीएसपी वी. रमण, सदर डीएसपी संजीव बेसरा एवं कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय उपस्थित थे. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के कृत्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जमानत पर रिहा अपराधियों एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए. साथ ही, समाज में अशांति फैलाने अथवा चुनावी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध त्वरित एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों को निर्वाचन अवधि के दौरान अपने शस्त्र निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा कराने के लिए प्रभारी आर्म्स मजिस्ट्रेट को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही, अवैध हथियारों के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाने पर भी बल दिया गया.
बैठक में निर्वाचन के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण, एसएसटी द्वारा सघन वाहन जांच, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर भ्रामक एवं आपत्तिजनक सामग्री की निगरानी, अवैध शराब एवं नकद लेन-देन पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सतर्कता के साथ कार्य करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने का निर्देश दिया तथा कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.
सभी कोषांगों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने एवं अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरुक करने का निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने कोषांगों से संबंधित दायित्वों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता के लिए सभी कोषांगों के बीच बेहतर समन्वय एवं सतत समीक्षा अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुड़े प्रत्येक स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मियों को निष्पक्षता, पारदर्शिता तथा आचार संहिता के अनुरूप कार्य करने का स्पष्ट निर्देश दिया. बैठक में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने पर विशेष बल देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विभिन्न प्रचार माध्यमों से अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक सशक्त हो सके. बैठक के दौरान विभिन्न कोषांगों के कार्यों एवं दायित्वों की विस्तार से समीक्षा की गई. इसमें निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, मतपत्र एवं मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, विधि व्यवस्था-सह-आचार संहिता कोषांग, हेल्पलाइन एवं जनशिकायत कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, सूचना तकनीकी कोषांग एवं नियंत्रण कोषांग से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई.
सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित तैयारियों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए तथा आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाएं. साथ ही, समस्याओं के त्वरित समाधान एवं नियमित रिपोर्टिंग पर भी जोर दिया गया. बैठक में नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 के सफल संचालन को लेकर गठित निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, मतपत्र एवं मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, विधि व्यवस्था-सह-आचार संहिता कोषांग, हेल्पलाइन एवं जनशिकायत कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, सूचना तकनीकी कोषांग एवं नियंत्रण कोषांग के वरीय/प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.
