Saharsha: 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, सहरसा में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी की उपस्थिति में सहरसा एसपी द्वारा प्रेरणादायी संबोधन दिया गया. अपने भाषण में उन्होंने नागरिकों के प्रति सहरसा पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए महिला हेल्पडेस्क, अभय ब्रिगेड तथा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार महिला पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका को और अधिक सशक्त किया जा रहा है. साथ ही, थाना स्तर पर साप्ताहिक जनसंवाद कार्यक्रम, ईआरवी वाहनों के माध्यम से आपातकालीन सेवाएं, नशा निषेध कानून के प्रभावी क्रियान्वयन, नव-नियुक्त सिपाहियों के प्रशिक्षण तथा उनके योगदान की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला गया. उन्होंने बताया कि मुख्यालय एवं जिला स्तर पर सभी थानों में फॉरेंसिक किट उपलब्ध कराई गई है तथा अनुसंधान कार्यों में आधुनिक तकनीक का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है. वांछित अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सहरसा पुलिस की प्राथमिकता है. एसपी ने पुलिस परिवार के कल्याण के लिए बेहतर आवासीय व्यवस्था, अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए सदैव उपलब्ध रहने तथा अच्छे कार्यों के लिए उन्हें प्रेरित करने की प्रतिबद्धता दोहराई. साथ ही, पुलिस सहायता केंद्र एवं आगंतुक कक्ष की स्थापना की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी गई, ताकि पुलिस की भूमिका और अधिक प्रभावी बन सके. सहरसा पुलिस संकल्पित है सेवा, सुरक्षा और संवेदनशीलता के साथ जनता का विश्वास जीतने एवं जिले को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं सशक्त बनाने के लिए निरंतर अग्रसर रहने के लिए.
उत्कृष्ट सेवा के लिए 88 पुलिसकर्मियों का सम्मान
77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहरसा एसपी द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी की उपस्थिति में पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, अवर निरीक्षक एवं सिपाही सहित 88 पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, अनुकरणीय सेवा तथा बेहतर पुलिसिंग में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. यह सम्मान न केवल उनके समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि इससे पुलिस बल का मनोबल भी सुदृढ़ हुआ है तथा सेवा भावना के साथ और अधिक प्रभावी कार्य करने की प्रेरणा मिली है. सहरसा पुलिस जनसेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध है. सहरसा पुलिस जनसेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध है.
