Chandi Dutta Jha
Ranchi: तबादला के बाद पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को कई जिलों में विरमित नही किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस मुख्यालय मामले को लेकर नाराजगी जतायी है. साथ ही जिलों से अविलम्ब अनुपालन प्रतिवेदन मंगा है. डीआईजी कार्मिक ने इस बाबत एसएसपी, एसपी और पुलिस के अन्य विंग के एसपी को पत्र भेजा है. पत्र के अनुसार जिला, इकाई में स्थानान्तरित किये गये पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को विरमित कर भौतिक रूप से प्रस्थान कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया गया था. किन्तु कतिपय पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को स्थानान्तरित जिला, ईकाई के लिए विरमित नहीं किया गया है. जो काफी खेद का विषय है. वैसे पुलिस पदाधिकारी, कर्मी जो अबतक विरमित अथवा भौतिक रूप से प्रस्थान नहीं कियें हैं उन्हे स्थानान्तरित जिला, इकाई के लिए विरमित कर भौतिक रूप से प्रस्थान कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन अविलम्ब पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय.