Ranchi: डैंजर्स ऐडवेंचर्स स्पोर्ट्स लॉगेस्ट वर्ल्ड टूर ऑन फुट जर्नी के सदस्य व पर्वतारोही, गिनीज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के चार सदस्य अवध बिहारी लाल, जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप एवं गोविन्द चन्द्र ने गुरुवार को रांची उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री से समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने अपनी विश्वशांति विश्वपदयात्रा के अनुभव साझा किए तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए देशभर में किए जा रहे जन-जागरूकता अभियानों की जानकारी दी. टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वन एवं वन्यजीव संरक्षण, सड़क सुरक्षा, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता सहित अन्य सामाजिक विषयों पर किए जा रहे कार्यों से उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री को अवगत कराया गया. 20 सदस्यीय टीम झारखण्ड में 15 से 20 जनवरी तक अपने विभिन्न कार्यक्रमों को संपन्न करेगी.

टीम सदस्यों ने बताया कि अब तक वे पूर्ण कर चुके हैं तथा इस दौरान लाखों पौधों का वृक्षारोपण एवं विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. झारखंड राज्य के सभी 24 जिलों में भी उनकी यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने टीम के सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया तथा उनके अभियान को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएँ दीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed