Ranchi: कांके प्रखंड के बालू गांव निवासी प्रशांत कुमार सिंह ने डीएवी स्पोर्ट्स नेशनल में सिल्वर मेडल प्राप्त कर राज्य और अपने गांव का नाम रोशन किया है. प्रशांत डीएवी नीरजा सहाय के छात्र हैं. रायपुर के बलबीर सिंह जुनैजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस चैम्पियनशिप में डीएवी ग्रुप्स में 900 स्कूलों के 45 बच्चे प्रतिभागी रहे. इस चैम्पियनशिप में प्रशांत अंडर-19 झारखंड की ओर से वुशु चैंपियनशिप खेल रहे थे. इनके अद्भुद खेल प्रदर्शन की बदौलत झारखंड चैम्पियनशिप में रनरअप रहा. जबकि व्यक्तिगत तौर पर सिल्वर मेडल हासिल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया. प्रशांत के पिता रणधीर सिंह एक किसान हैं. इनके प्रदर्शन और सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर स्कूल, गांव और इलाके में खुशी की लहर है.

फाइनल तक का सफर रहा बेहद रोमांचक

अंडर-19 वर्ग में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रशांत ने लगातार अपने मुकाबलों में उत्कृष्ट तकनीक, गति और आत्मविश्वास का परिचय दिया. उन्होंने अपने पूल मुकाबलों से लेकर सेमीफाइनल तक सभी प्रतिद्वंद्वियों को मात दी और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जहां प्रशांत ने आखिरी क्षण तक दमदार खेल दिखाया, लेकिन मामूली अंकों के अंतर से उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण झारखंड की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में रनर-अप ट्रॉफी भी अपने नाम की.

गांव से राष्ट्रीय मंच तक की प्रेरणादायक कहानी

बालू जैसे ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर पहुंचने वाले प्रशांत की यह उपलब्धि सैकड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा है. सीमित संसाधनों के बावजूद प्रशांत ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के दम पर यह मुकाम हासिल किया है.

स्कूल और जिले में खुशी की लहर

प्रशांत की इस ऐतिहासिक सफलता पर डीएवी नीरजा सहाय पब्लिक स्कूल में खुशी का माहौल है. विद्यालय के प्राचार्य, खेल शिक्षक एवं समस्त स्टाफ ने प्रशांत को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं बालू गांव सहित पूरे कांके प्रखंड में भी लोगों ने गर्व और खुशी जाहिर की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed