Ranchi: गोड्डा के मटिहानी में मवेशी चोरी के आरोप में तस्कर का पीटकर हत्या में शामिल दो आरोपी को पोड़ैयाहाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तार आरोपी में मुन्नीलाल मरांडी औऱ अनंत मराण्डी का नाम शामिल है. दोनो आरोपी पोडैयाहाट थाना क्षेत्र के मटिहानी का रहने वाला है.
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि 7-8 जनवरी की रात पोडैयाहाट थाना क्षेत्र के ग्राम मटिहानी गाँव के बधार में पप्पु अंसारी नामक व्यक्ति का हत्या अज्ञात लोगों ने कर दिया था. इस संदर्भ में पोडैयाहाट थाना (कांड सं0-06/26) में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गोड्डा एसपी ने एक एसआईटी का गठन मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में किया. गठित टीम मुनीलाल मराण्डी एवं अनंत मराण्डी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में संलिप्ता स्वीकार करते हुए अन्य आरोपी के बारे में भी पुलिस को बताया है. साथ ही बताया कि 7-8 जनवरी की रात इनके घर के गोहाल से मवेशी चोरी कर तीन अज्ञात लोग ले जा रहा था. चोर-चोर का हल्ला करने पर गाँव के लोग जुटे तथा चोर का पिछा कर बधार में एक चोर को पकड़ लिया. उनके साथ मारपीट किया, जिससे उनकी मौत हो गई. अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. अनुसंधान के क्रम में यह भी बात प्रकाश में आई कि मृतक पप्पु अंसारी पूर्व में कई बार मवेशी चोरी, तस्करी में जेल जा चुका है.
