Patna: किसान को गोली मारकर जख्मी करने वाला अपराधी को सहरसा पुलिस हथियार के साथ पटना से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नितीश यादव उर्फ नितीश पंजियार काशनगर थाना क्षेत्र के अरसी वार्ड नं0-09 का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी को पटना जिला के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र स्थित कॉटी फैक्ट्री नाला के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पुछताछ के क्रम में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.

पुलिस के अऩुसार 24 दिसंबर को काशनगर थाना क्षेत्र में दिलीप यादव को अपराधी गोली मारकर जख्मी कर दिया था. दिलीप यादव को जख्मी हालत में स्थानीय लोगो ने सोनवर्षा पीएचसी ले गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया. स्थिति फिलहाल स्थिर है. जख्मी दिलीप यादव के फर्दब्यान के आधार पर काशनगर थाना (कांड सं०-97/25) में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए (मु0-02) डीएसपी-सह-प्रभारी एसडीपीओ एवं सिमरी बख्तियारपुर के अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम आऱोपी को पटना से छापेमारी कर गिरफ्तार किया. नितीश यादव उर्फ नितीश पंजियार का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध सहरसा और मधेपुरा विभिन्न थाना में चार मामला पूर्व से दर्ज है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed