Ranchi: रांची में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. कोकर इलाके में सदर थाना पुलिस छापा मार कर ब्राउन शुगर के साथ नशे के कारोबार में लिप्त एक दंपत्ति समेत आठ आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूरे कारोबार का सरगना अम्बर कुमार राम है. गिरफ्तार आरोपी में सदर थाना क्षेत्र के कोकर तिरिल शांति विहार के रहने वाले बाबला राम, पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र अम्बर कुमार राम उर्फ टमन उर्फ तपन, पुत्री सुप्रिया कुमारी उर्फ काव्या कुमारी, दिव्या कुमारी, मूलरुप से गयाजी का रहने वाला बाबला के घर किरायेदार पियुष कुमार, चौबे कॉलोनी स्थइत अन्तु वर्मा के घर किरायेदार समीर तिर्की और अमन कुमार का नाम शामिल है. मौके पर 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर. इलेक्ट्रानिक वजन मशीन, 7 स्मार्ट मोबाईल, 7300 रुपये नगद औऱ KTM बाईक (JH01FS 5882) पुलिस ने बरामद किया है.

मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी के द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में लगातार दिये जा रहे निर्देशों के आलोक में सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठन किया गया. गठित छापामारी टीम प्राप्त सूचना के आधार पर कोकर तिरिल स्थित शांतिनगर रोड नं0-10 से बाबला राम के घर पर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में तीन महिला समेत पाँच आरोपी अम्बर कुमार राम उर्फ टमन उर्फ तपन, पिता बाबला राम, मां मुन्नी देवी, सुप्रिया कुमारी उर्फ काव्या कुमारी, दिव्या कुमारी को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में अम्बर कुमार राम के पास से ब्राउन सुगर, मोबाईल एवं 5250 रुपये, बाबला राम के पास से 8 ब्राउन सुगर एवं मोबाईल, मुन्नी देवी के पास से ब्राउन सुगर एवं मोबाईल एवं दिव्या कुमारी के पास से 5 पुड़िया ब्राउन सुगर एवं मोबाईल बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अम्बर कुमार राम बिहार के पिरो से बड़ी मात्रा में ब्राउन सुगर खरीद कर लाता था. तथा शांतिबिहार, तिरिल स्थित अपने घर में अपने माता-पिता, बहन, किरायेदार की मदद से छोटे-छोटे पुडिया बनाकर अपने छोटे भाई एवं दोस्तों की मदद से कोकर एवं आस पास के क्षेत्रों में 1300-1500 प्रति पुड़िया के दर से बेचता है. साथ ही बताया कि अभी उसका छोटा भाई तथा उसके दोस्त लोग कोकर जतराटांड़ में ब्राउन सुगर की बिक्री कर रहा है. अम्बर राम के निशानदेही पर कोकर बाजार जतराटॉड़ स्थित मैदान के चबुतरा के पास से ब्राउन सुगर की बिक्री कर रहे पियुष कुमार, समीर तिर्की एवं अमन कुमार को पकड़ा गया. तलाशी में पियुष कुमार के पास से ब्राउन सुगर, मोबाईल एवं 2050 रुपये, समीर तिर्की के पास से छः पुड़िया ब्राउन सुगर एवं मोबाईल एवं अमन कुमार के पास से 9 पुड़िया ब्राउन सुगर एवं एक मोबाईल बरामद हुआ. घटनास्थल से एक KTM बाईक (JH01FS 5882) बरामद हुआ. इस संबंध में सदर थाना (काण्ड संख्या-632/25) में मामला दर्ज किया गया है. अम्बर कुमार राम उर्फ टमन उर्फ तपन का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध सदर 13 समेत अन्य थानों 3 में 16 मामले दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed