Ranchi: लातेहार के हेरहंज थाना पुलिस ने टीपीसी व जेपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर व्यवसायी, कारोबारी से लेवी मांगने वाले दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के केकरी के रहने वाले परमेन्द्र राम उर्फ गुड्डू राम उर्फ गुड्डु भुईयां और लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरनदाग के रहने वाले कमलेश यादव का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक देशी रायफल एवं एक गोली पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार लातेहार एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की हेरहंज थाना क्षेत्र के पांकी थाना सीमावर्ती ईचाक जंगल से संगठित अपराधियों के द्वारा एकत्रित होकर क्षेत्र में लेवी लेने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर एक छापामारी टीम दोनो अपराधी परमेन्द्र राम उर्फ गुड्डू राम उर्फ गुड्डु भुईयां और कमलेश यादव को गिरफ्तार किया गया. दोनो के पास से हथियार, गोली बरामद कर जप्त किया गया. अन्य फरार अपराधियो के विरुद्ध छापामारी किया जा रहा है. इस संबंध में हेरहंज थाना (कांड संख्या- 44/24) मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने पुछताछ करने पर स्वीकार किया कि इनके द्वारा टीपीसी व जेपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर ईट भट्ठठ्ठा व्यवसायियों, तुबैद कोल माईन्स से लेवी की मांग कर रहे थे. परमेन्द्र राम के विरुद्ध पांकी, मनिका और बरवाडीह थाना में मामला दर्ज है. वही कमलेश यादव के विरुद्ध चन्दवा और पांकी थाना में मामला दर्ज है.