Ranchi: रामगढ़ में नकली शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. बोकारो के जैनामोड़ से नकली शराब लाकर रामगढ़ के विभिन्न इलाके में बेचता था. गिरफ्तारी आरोपी श्याम कुमार उर्फ श्याम कुमार कसेरा रामगढ़ थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी बगीचाका रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर McDonald’s, Royal stag, Signature, 8:00 PM black, Sterling reserve समेत अन्य ब्रांड के 100 से अधिक शराब की बोतल, एक बंडल शराब सील करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले झारखण्ड सरकार का मुहर लगा स्टीकर, शराब की खाली बोतल ओर आई फोन पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार दुर्गापूजा के अवसर पर रामगढ़ जिले में अवैध शराब के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रामगढ़ एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के पारसौतिया गांव में एक किराये के कमरा में अवैध तरीके से विभिन्न तरह के नकली शराब को मिक्स कर उसे विभिन्न कम्पनी के ब्रांडेड बोतल में भरकर, रैपर लगाकर, उसपर ढक्कन एवं सीलबंद कर रामगढ़ के बाजार ऊँचे दामो पर बेचा जा रहा है साथ हीं काफी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण किया गया है. इसी सूचना पर रामगढ़ एसडीपीओके नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम छापामारी अभियान के क्रम में पारसौतिया गांव स्थित एलवेस्टर सीट के एक कमरा में छापामारी किया. उक्त कमरा से खुले एवं बंद कार्टुन में विभिन्न कंपनियों अँग्रेजी शराब का बोतल, खाली बोतल, शराब का रैपर तथा शराब सील करने वाला झारखण्ड सरकार का मुहर लगा स्टीकर बरामद हुआ बरामद किया गया. पकड़ाये आरोपी श्याम कुमार उर्फ श्याम कुमार कसेरा से पूछताछ करने पर बताया गया कि सभी अँग्रेजी शराब नकली है, जिसे बोकारो के जैनामोड़ से सस्ता शराब एवं शराब का खाली बोलत को अपने कमरा में लाकर सस्ते शराब को मिक्स कर विभिन्न प्रकार की ब्रांडेड कंपनी के खाली बोतलों में भरकर उसपर शराब कंपनी का रेपर साटकर तथा ढ़क्कन के उपर सील करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले झारखण्ड सरकार का मुहर वाला स्टीकर लगाकर पैक कर उसे कार्टुन में भरकर रामगढ़ के विभिन्न जगहों पर बिक्री करते है तथा दुर्गापूजा के अवसर पर रामगढ़ के बाजार में बेचने की तैयारी के लिए कमरा में जमा कर रहे थे. इस संदर्भ में रामगढ़ थाना (कांड सं0-311/2024) में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.