Ranchi: पाकुड़ के पाकुड़िया बाजार स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास धान आढ़त के मालिक अजय भगत पर गोली चलाने वाले पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है. 28 नवम्बर को बाइक से पहुंचे अपराधियों ने अजय भगत से पैसे की मांग की, पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने उनके मुंह में गोली मार कर फरार हो गये.
गिरफ्तार आरोपी में दुमका के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के लखीराम मिर्धा, पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के संजय मिर्धा, महेशपुर थाना क्षेत्र के चाँद मड़ैया, पाकुड़िया थाना क्षेत्र के विश्वजीत मिर्धा और काली प्रसाद गोराई का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 8 गोली, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, मोबाइल समेत अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है. रविवार को घटना की जानकारी देते हुए पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र में 28 नवम्बर को हुए घटना जिसमें मोटरसाईकिल से आये अज्ञात अपराधियों के द्वारा CSP (ग्राहक सेवा केन्द्र) फुलोपानी एवं पाकुड़िया बाजार के एक धान व्यवसाय के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने के समय धान व्यवसाय को मुँह में गोली मार दिया. पूर्व में मुफ्फसिल थाना एवं महेशपुर थाना अन्तर्गत लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इन मामलाओं के उदभेदन के लिए महेशपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित किया गया. एसआईटी उक्त घटनाओं में लिप्त पाँच अपराधियों को घटना में प्रयुक्त पिस्टल, गोली, बाइक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इसकी गिरफ्तार से पाकुड़ जिला के कई कांडो का उदभेदन हुआ एवं व्यवसाय को गोली मारने वाला कांड इसी गिरोह के द्वारा किया गया है.