Ranchi: चाईबासा के तोमरोंग स्थित जंगल में पुलिस की विशेष गठित टीम के साथ मुठभेड़ में PLFI एरिया कमांडर लंबू मारा गया. शनिवार को टेबो थाना क्षेत्र के तोमरोंग गांव स्थित जंगल में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने उग्रवादी को ढेर कर दिया. दोनों और से कई राउंड फायरिंग हुई. चाईबासा एसपी आशुतोष शिखर ने घटना की पुष्टि की है. मारा गया एरिया कमांडर रांडुग बोदरा उर्फ लंबू उर्फ टीरा बोदरा चाइबासा जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र स्थित जिकिलता का रहने वाला है. लंबू पर चाइबासा, खूंटी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एक दस्ता इलाके में आया हुआ है जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस की विशेष गठित टीम मौके पर पहुंच घेराबंदी शुरू की. इसी दौरान पुलिस को देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने इंडिया कमांडर लंबू को मार गिराया. सर्च के दौरान दो पिस्टल, 7.65 एमएम पिस्टल 4 गोली, 2 खोखा, 7 मोबाइल, 10 सिम 1.32 लाख रुपये और बाइक का 2 चाभी सुरक्षाबलों ने बरामद किया है.