Patna: मधेपुरा में मोबाईल चोरी का वारदात को अंजाम दे रहे गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में कटिहार जिले के अहमदाबाद थाना क्षेत्र के दिनानाथ चौधरी, झारखंड के साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के गंगा कुमार महतो, कृष्णा कुमार, मंगा कुमार, जिरबावाड़ी थाना क्षेत्र के जोशी महतो और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालपुर मकई टोला के रहने वाले राजेश चौधरी का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 48 मोबाईल, 17950 रुपया नगद और दो बाईक पुलिस ने बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए मधेपुर एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष रतवारा थाना को वकील भगत ने एक लिखित आवेदन दिया. जिसमें बताया गया कि बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान इनका ओपो कम्पनी का मोबाइल किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है. इस संबंध में रतवारा थाना (कांड सं0-79/25) में मामला दर्ज किया गया. इसी बीच रतवारा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मोबाईल चोरी करने वाला गिरोह थाना क्षेत्र में ही घूम रहा है. सूचना पर रतयारा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर छापामारी करते हुए 6 आऱोपी को विभिन्न कम्पनी के चोरी के 48 मोबाईल, नगद रूपया एवं 2 बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी पूछताछ के दौरान अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. पकड़े गये अपराधी अगल-अगल जगह पर गैंग बनाकर घटना को अंजाम देता था. गिरोह के लोग छिने गए मोबाईल को साईबर अपराध, रंगदारी मांगने और ब्लैकमार्केट से जुड़े अपराधी को पहुंचाने का काम करता था.
