Patna: देवघर-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित बेहंगा पुल के पास डाक पार्सल वाहन से 270 कार्टून शराब बांका के चांदन थाना पुलिस ने बरामद किया है. मौके पर ही दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में सुबोध कुमार राय और पंकज कुमार का नाम शामिल है. दोनो वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के नगरगामा का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को चांदन थाना क्षेत्र के देवघर-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित बेहंगा पुल के पास विशेष वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक टाटा पिकअप डाक पार्सल वाहन (BR01-GK-7415) के बने चदरा बॉडी के अंदर से रॉयल चैलेंज और ऑफिसर च्वाइस का 270 कार्टुन शराब बरामद किया गया. वाहन को जप्त कर थाना लाया गया. आऱोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
