Patna: अरवल में बिहार ग्रामीण बैंक की करपी शाखा के कैश केबीन से बैग में रखे 17.67 लाख रुपये चोरी में शामिल तीन अपराधी को पुलिस एमपी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में एमपी के विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र के रायुपर निवासी समीर पारधी, दतिया जिले के सिविल लाईन दतिया थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर बाजनी निवासी अवित्य मोगिया उर्फ बटा और अभिषेक मोंगिया का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर चोरी की गयी राशि में से 8.50 लाख रूपया पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार 20 सितंबर को बिहार ग्रामीण बैंक की करपी शाखा के कैश केबीन से एक बैग में रखा हुआ 17.67 लाख बैग के साथ चोरी कर लिया गया. इस संबंध में करपी थाना (कांड सं0-180/25) में मामला दर्ज किया गया. मामले के सफल उद्भेदन और आऱोपी की गिरफ्तारी के लिए अरवल एसडीपीओ नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल अनुसंधान के क्रम में तीनों आरोपी को एमपी के दतिया जिले के बडौनी थाना क्षेत्र स्थित एनएच-44 से गिरफ्तार किया. साथ हीं चोरी की गयी राशि में से 8.50 लाख रूपया बरामद किया गया.
