Ranchi: गोड्डा में आईआरसीटीसी का फर्जी प्रशिक्षण केद्र चला रहे आरोपी को टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कियाहै. आरोपी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करता था. गिरफ्तार आरोपी राकेश रौशन बसंतराय थाना क्षेत्र के महेशपुर का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर एक मोबाईल, आईआरसीटीसी के नाम फर्जी चेकलीफ और फर्जी एग्रीमेन्ट से संबंधित अन्य दस्तावेज पुलिस ने बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा आईआरसीटीसी में नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे की ठगी की जा रही थी. और इससे संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र भी चलाया जा रहा था. इस संबंध में टाउन थाना (कांड संख्या-228/25) में मामला दर्ज किया गया. वही परिक्ष्यमान डीएसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गोड्डा जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार सघन छापामारी की जा रही थी. छापामारी एवं अनुसंधान के क्रम में आरोपी राकेश रौशन को ग्राम रूपियामा से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अन्य लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है. अन्य संलिप्त आरोपी के विरूद्ध छापामारी की जा रही है.
