Ranchi: मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को दिसम्बर से प्रतिमाह 2500 रुपये मिलेंगे. शपथग्रहण के बाद गुरुवार को सीएम हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही झारखण्ड विधान सभा के सदस्यगण को शपथ या प्रतिज्ञान कराने के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में प्रो स्टीफन मरांडी को नियुक्त किया गया है. षष्ठम झारखण्ड विधान सभा का प्रथम सत्र 9 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक आहूत करने का निर्णय लिया गया है. केंद्र सरकार से 1,36,000 करोड बकाया वसूली के लिए विधिक कार्रवाई प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया. राज्य की आय में बढ़ोत्तरी के लिए नये स्त्रोत, खनन क्षेत्र में लागू पुराने करों में वृद्धि एवं न्यायिक मामलों में लम्बित वसूली में तीव्रता लाने हेतु वित्त विभाग में एक विशेष कोषांग का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया. पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया. सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC तथा अन्य प्राधिकार 1 जनवरी2025 के पूर्व परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया. असम के चाय बागान में कार्यरत झारखण्ड मूल के जनजातीय समूह की दशा एवं उन्हें भविष्य में दिये जाने वाले सुविधा के अध्ययन के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एवं पदाधिकारियों का दल असम जाकर जमीनी स्तर पर अध्ययन कर सरकार को अपना प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्णय लिया गया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed