Ranchi: पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण निदेशालय के मार्गदर्शन एवं जंगल वॉरफेयर स्कूल के डीआईजी के नेतृत्व में जंगल वॉरफेयर स्कूल नेतरहाट कैंपस में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस शिविर में 240 यूनिट रक्त दान किया गया. जिसमें मुख्य रूप से एसएलसी प्रशिक्षणार्थियों, जेडब्लूएफएस, सीआईएटी एवं आईआरबी-4 के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में सभी कर्मियों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही. यह रक्तदान शिविर समाज के प्रति पुलिस बल की प्रतिबद्धता तथा मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. डीआईजी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है, जो किसी जरूरतमंद को एक नया जीवन दे सकता है. साथ ही उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए रांची सदर अस्पताल एवं लातेहार की मेडिकल टीम का उनके सहयोग, विशेषज्ञता एवं समर्पण के लिए हृदय से धन्यवाद किया.
